सोरगांव में सीएसी के मार्गदर्शन व ऊर्जावान प्रभारी शिक्षक धनेश्वर सिंह ध्रुव के प्रयास से पोषण वाटिका तैयार किया

0
77

भानपुरी खंड बस्तर के सोरगांव संकुल के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला सोरगांव में सीएसी के मार्गदर्शन व ऊर्जावान प्रभारी शिक्षक धनेश्वर सिंह ध्रुव के प्रयास से पोषण वाटिका अर्थात किचन गार्डन तैयार किया गया है जिसमे मौसमी सब्जी जैसे बरबट्टी, भिंडी, मूली, तोरई, पपीता व झीरा भाजी आदि का फसल लिया जा रहा है। आज भी स्कूली बच्चों के लिए किचन गार्डन से ही समूह की महिलाओं ने ताजा बरबट्टी तोड़कर मध्यान्ह भोजन में उपयोग किए।

फसल उगाने से पहले समूह की महिलाएं और शिक्षक पोषण वाटिका तैयार करने के लिए मिट्टी तैयार करती हैं। इस क्षेत्र के सीएसी डमरू दास पंत ने बताया कि इस संकुल के लगभग तीन चार स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार की गई हैं। और अगले वर्ष जहां भी अहाता बना है वहां भी इसी तरह का पोषण वाटिका तैयार करने हेतु शिक्षकों से अपील किया जाएगा। पोषण वाटिका से ताजा सब्जी तो मिलता ही है और रसायनिक खाद रहित सब्जी उगाने का प्रयास रहता है।