दल्ली राजहरा एवं चिखलाकसा के वार्ड नं. 11 मधुरा नगर एवं वार्ड नं.13 के मध्य में बारहमासी नाला है. नाला में दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र उक्त नाला से पहाड़ी क्षेत्र एवं माईन्स से बारिश का पूरा पानी बहकर उक्त नाला के माध्यम से दल्ली राजहरा नगर क्षेत्र से होते हुये चीखलाकसा नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचता है। उक्त नाला नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा का मुख्य निकासी नाला है। उक्त नाला पहले लगभग 22 से 25 फीट चौड़ा था जिससे बारिश के पानी का बहाव बिना अवरोध के आसानी से निकासी हो जाता था। जिससे बाढ़ जैसी समस्या रोड व घरों में नाले का पानी नहीं घूसता था।
परन्तु 02-03 वर्षों से उक्त नाले में मलबा, मुरूम डाल-डालकर अवैध कब्जा किया गया है एवं अनावश्यक झाड़ियों के कारण 22 से 25 फीट चौड़े नाले की चौड़ाई सकरा होकर लगभग 08 फीट की हो गई है। इस कारण बारिश का पानी रोड में और वार्ड नं.11 के वार्डवासीयों के घरों में घुस जा रहा है। जिससे वार्ड वासीयों के मकानों में पानी भरने से मकानों का नींव कमजोर हो रहा है. कच्चे मकानों के गिरने की सम्भावना बढ़ गई है। जिससे जान-माल को हानी हो सकती है। वार्ड में पानी भरे रहने से सड़क दूब गया है। इस कारण वार्ड वासीयों के आने-जाने में परेसानी हो रही है, बिजली के खम्भे भी आंशिक रूप से पानी में डूब गये हैं इस कारण विद्युत दुर्घटना की पूर्ण सम्भावना बनी हुई है। इस समस्या से वार्ड नं.11, 12 एवं वार्ड न.13 विखलाकसा तथा वार्ड नं. 23 (उड़िया पारा), वार्ड नं.24 (साहू सदन मार्ग) प्रभावित है। इस संबंध में पूर्व में कई बार नगर पंचायत अधिकारी, चिखलाकसा एवं नगर पालिका परिषद अधिकारी, दल्ली राजहरा को सूचित किया जा चुका है किन्तु कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया है। सिटी मजिस्टेट दल्लीराजहरा को बारिस के कारण नालो की सफाई आभाव के कारण जल जीवन अस्त व्यस्त हुआ । बाद की स्थिति निर्मित हुए । जिसकी समुचित व्यस्था करने एवं बाद की आपदा से बचाव के लिए मण्डल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी सुरेश जायसवाल जगेन्द्र भारतद्वाज पीताम्बर रावटे कनक लता त्रिवेनि शिवानी पाण्डेय रेश्मा बान्गो ने आज ज्ञापन सौपा ।
जिस पर सिटि मजिस्टेट आर के सोनकर द्वारा नगर पालिका दल्लीराजहरा रमाकांत साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द योगी स्वच्छ प्रभारी एवं वार्ड वासियों के साथ जाकर स्थल का मुलायन किया एवं सफाई कार्य कर मलबा हटाने एवं नाले को चौडाकर व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया ।