क्षेत्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान केंद्र द्वारा बस्तर जिले शासकीय रेशम केन्द्रों में कृषक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
91

क्षेत्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान केंद्र, धरमपुरा, जगदलपुर द्वारा दिनांक 29.12.2021 को शासकीय रेशम केंद्र , ग्राम मसगांव ,ब्लॉक-बकावंड, जिला – बस्तर मे कृषक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय रेशन उत्पादन अनुसंधान केंद्र के सुनील कुमार परीछा, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे मधुराम कश्यप,सरपंच , जुनावानी,एवं विशेष अतिथि में मंगल साय कश्यप, उपाध्यक्ष वन सुरक्ष्या समिति, जुनावानी, ए.आर. रिज़वी, प्रक्षेत्र अधिकारी ग्रामोद्योग विभाग (रेशम प्रभाग) मसगांव योगदान दिए ।

कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुराम कश्यप, सरपंच, जुनाबानी दीप प्रज्वलन कर केंद्र के सुनील कुमार परीछा ने सभी अतिथियों और हितग्राहियों अभिनन्दन करते हुए क्षेत्रीय रेशमकीट अनुसंधान केंद्र द्वारा बताये गये नई तकनीकियाँ , प्रशिक्षण व्यबस्था, कीटपालन के दौरान एल. एस. एम् जीवन सुधा सोडियम ह्यपोक्लोरिड टी.के.ओ का प्रयोग बिधि के बारे में बिस्तृत रूप से समझाये और इसे कीडों का मृत्युदर कम किये जाने का सुझाव दिए ।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg

मुख्य अतिथि मधुराम कश्यप,सरपंच अपने वक्तब्य में उपस्थित हितग्राहियों को समूह बना कर रेशम उत्पादन की हर पहलू को अच्छी से समझने की सलाह दिये, रेशम कीटपालन एवं धागाकरण आज की स्थिति में स्वरोजगार की उत्तम माध्यम वताये। रेशम कीटपालन रोजगार के साथ ही साथ बन की सुरक्षा भी देता है. उन्होने पंचायत की माध्यम से जो भी सहायता हो सकता वो देने की आश्वासन दिए. केंद्रीय रेशम बोर्ड से आये अधिकारियों एवं प्रक्षेत्र अधिकारी को ऐसे ही कार्यक्रम अन्य प्रक्षेत्र में भी करने की आग्रह किए।

विशेष अतिथि ए.आर. रिज़वी, प्रक्षेत्र अधिकारी महोदय ने मंच संचालन करते हुए ने अपने भाषण मे सभी हितग्राहियों कोसा की गुणवत्ता एवं उत्पादन बृद्धि हेतु नई तकनिकी को अपनाने की सलाह दी एवं सरपंच महोदय से पंचायत से जंगल उपलब्ध कराने एवं कीटपालन शुरू करने की आग्रह पर प्रकाश की. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों जुनावानी के के लगभग कुल 51 पुरुष और महिला हितग्राहियों ने भाग लिया।