- करपावंड ब्लॉक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले =
बकावंड चुनाव निपटने के बाद अधिकतर उम्मीदवार या तो घरों में रहकर थकान मिटा रहे हैं, या फिर सैर सपाटे में व्यस्त हैं। वहीं बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मेल मुलाकात में मशगूल हैं।
लखेश्वर बघेल से मंगलवार को करपावंड विकासखंड के पचासों जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों और कार्यकर्ताओं ने उनके जगदलपुर स्थित निवास पहुंचकर में मुलाकात की। इन लोगों ने अपने नेता लखेश्वर बघेल को जीत की शुभकामनाएं दी और अपने अपने इलाके में कांग्रेस को मिल रही लीड के अनुमानित आंकड़े उनके समक्ष रखे। श्री बघेल ने जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनके द्वारा की गई मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। लखेश्वर बघेल ने कहा कि आप सभी ने खूब परिश्रम किया है। आपकी मेहनत और भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं के दम पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। हमारी कांग्रेस पार्टी पर सभी जाति समुदायों और वर्गों के मतदाताओं ने भरोसा जताया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस बात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि धान कटाई के जोर पकड़ते ही उम्मीदवारों की भागदौड़ थोड़ी कम हो गई है। चुनाव निपटने के बाद सारे प्रत्याशी थकान मिटा रहे हैं, मगर लखेश्वर बघेल लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला पूर्ववत जारी रखे हुए हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानकीराम सेठिया, गणेश बघेल, सोनाधार, सुखनाथ, टोपीराम कश्यप, गणेश राम, नवल, सोनाधार बघेल, मनीराम, शरद बघेल, भोलेनाथ कश्यप, नेताम, मंगल कश्यप, रामप्रसाद मरकाम, बृजलाल श्रीवास्तव, नीलम कश्यप, राजेश कुमार, मनीष कश्यप, हरदास, थॉमस, पुरवेंद्र, कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।