गांवों के लिए जल जीवन मिशन बन गया वरदान : लखेश्वर बघेल

0
71
  • बकावंड ब्लॉक में तेजी से कराया जा रहा मिशन का काम : विधायक
  • विधायक बघेल ने किया 17 करोड़ के जल प्रदाय कार्यों का भूमिपूजन

बकावंड विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के प्रयासों से जनपद पंचायत क्षेत्र बकावंड में जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। बघेल मिशन के तहत जल प्रदाय से संबंधित करीब सत्रह करोड़ रु. के कार्यों का भूमिपूजन किया। बघेल ने ग्राम पंचायत मरेठा में 153.86 लाख रु. की एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के कार्यों का भूमिपूजन शनिवार को किया। उन्होंने ग्राम पंचायत छोटे जीराखाल में 51.55 लाख लागत वाली एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना, ग्राम पंचायत मारेंगा में 136.26 लाख रू. लागत की एकल ग्राम नल जल योजना, ग्राम पंचायत जैबेल -1 में 127.14लाख लागत वाली एकल ग्राम नल जल योजना के कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत जैबेल -2 में 153.93 लाख रु. लागत की नल जल योजना, ग्राम पंचायत छिंदगांव में 78.89 लाख लागत वाली नल जल योजना, ग्राम पंचायत छिंदगांव- 2 में 215.02 लाख लागत की नल जल योजना, ग्राम पंचायत चोकनार में 90.83 लाख रु. लागत की नल जल योजना, ग्राम पंचायत डिमरापाल में 145.02 लाख रु. लागत की नल जल योजना, ग्राम पंचायत सुआचोंड में 66.59 लाख रु. लागत वाली नल जल योजना, ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में 79.75 लाख लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन विधायक लखेश्वर बघेल ने किया।

पुलिया की भी रखी आधारशिला

ग्राम पंचायत छोटे जीराखाल के ग्रामीणों की पुलिया निर्माण संबंधी लंबित मांग से विधायक लखेश्वर बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके गिरोला प्रवास के दौरान अवगत कराया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए माता हिंगलाजिन मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने तुरंत हामी भरते हुए पुलिया बनवाने की घोषणा की थी। छोटे जीराखाल पहुंचे विधायक बघेल ने पुलिया निर्माण का भी भूमिपूजन किया। यह पुलिया 383.84 लाख रूपए की लागत से तैयार होगा। इसका भूमिपूजन कर विधायक ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है।विधायक ने डिमरापाल के ग्रामीणों कि सीसी रोड मांग पर तुरंत हामी भरते हुए इसके लिए 2 लाख रूपए की घोषणा की। विधायक बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। पहले लोग गंदे पानी से गुजर-बसर कर रहे थे। भूपेश बघेल सरकार ने अब बेबस लोगों की जिंदगी में अमृत घोल दिया है। गांवों में घर-घर नल कनेक्शन लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य धनुर्जय कश्यप, बकावंड जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, उत्तम नाइक, शोभामणि दास, जगन्नाथ सूर्यवंशी, विजय दास, मानसिंह कवासी, नीलेद्री बघेल, गणेश बघेल, लक्ष्मी कश्यप,गुमान सूर्यवंशी, फुलेश्वरी कश्यप, दुर्जन देवांगन, लक्ष्मण नेताम, बकचंद बघेल, भगवती बघेल, सुखदई कोर्राम, कमल बघेल, राजेश कुमार, लक्ष्मीनाथ भारती, बुधंती भारती, सोनोबाई भारती, हरिचंद कश्यप तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।