- 16 अगस्त को दंतेश्वरी मंदिर से निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा
- सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी चलेगा: अविनाश
जगदलपुर समाजसेवी और धर्म परायण संस्था सक्षम ने सावन माह के दौरान एक हजार परिवारों से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराने का फैसला किया है। संस्था के सौजन्य से 16 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी तथा पूरे सावन माह के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में 9 जुलाई को हुई सक्षम संस्था की बैठक में आयोजनों की रुपरेखा तैयार की गई। इस बार सावन अधिक मास का है। सक्षम द्वारा अगस्त में सावन के शुभ अवसर पर भव्य एवं भिन्न भिन्न आयोजन किए जाएंगे। यह आयोजन 16 से 21 अगस्त तक चलेंगे।16 अगस्त को दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मेनरोड, शहीद पार्क चौक, चांदनी चौक, कलेक्टोरेट रोड, शांति नगर दुर्गा मंदिर होती हुई मेटगुड़ा शिवालय पहुंचेगी। वहां रुद्राभिषेक तत्पश्च्यात यात्रा का समापन होगा।17 अगस्त को आद्यनारायणी द्वारा सावन झूले का आयोजन किया जाएगा। 18 से 20 अगस्त तक 1000 परिवारों द्वारा भगवान महादेव के पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक एवं रुद्रपूजन किया जाएगा। 21 अगस्त को धार्मिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।