भाजपा को पटखनी देने तैयार रहें मतदाता : रेखचंद जैन

0
29
  • सामाजिक समरसता वाले छगको बदनाम करने की साजिश का करें पर्दाफाश
  • भाजपा नेता संवैधानिक शपथ की धज्जियां उड़ा रहे

जगदलपुर भाजपा के कतिपय नेता इन दिनों छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने और भाजपा को पटखनी देने का निवेदन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेखचंद जैन ने मतदाताओं से किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के नापाक इरादों को ध्वस्त करने मतदाता कमर कस लें।

जैन ने कहा है कि गुरु घासीदास, वल्लभाचार्य, संत गहिरा गुरु, मिनीमाता आदि की जन्मभूमि व कर्मभूमि छत्तीसगढ़ देश को सामाजिक समरसता, एकता एवं अखंडता का संदेश देता रहा है। इसे यहां के निवासियों ने भी आत्मसात किया है। यह बात भाई- भाई के बीच फूट डालने की मानसिकता रखने वालों को पसंद नहीं आ रही है। इसलिए पश्चिम बंगाल की तर्ज पर भाजपा नेता यहां आ रहे हैं। भाजपा को जैसा जवाब बंगाल की जनता ने दिया था, वैसा ही जवाब छत्तीसगढ़ की जनता से भाजपा को देने का आग्रह राज्य के जागरूक मतदाताओं से श्री जैन ने किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के क्षेत्र विशेष को विवादित बताने की जो मुहिम भाजपा ने चला रखी है, वह कभी फलीभूत नहीं होगी। क्योंकि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील लोगों ने ऐसे तत्वों को कभी भी स्वीकार नहीं किया है। सामाजिक समरसता की भूमि छत्तीसगढ़ के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के मध्य विष वमन किया जा रहा है। सामाजिक खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़वी बात परोसने वाले भाजपा नेताओं को बतौर स्टार प्रचारक बुलाना यह इंगित करता है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में लोगों को लड़ाना चाहती है। ताकि वह अपना उल्लू सीधा कर सके। भाजपा के जिन नेताओं को जनमत में विभेद करने की मानसिकता से बुलाया जा रहा है, उनमें से अनेक केंद्र तथा राज्य सरकारों में उच्चतर संवैधानिक पदों पर हैं। इन पदों को धारण करते समय जो शपथ ली जाती है, उसकी भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सामाजिक एकता व भाईचारे की स्थापना, सौहाद्रता व बंधुता की भावना को प्रगाढ़ करना संविधान का आधार है, जिसकी प्रवासी भाजपा नेता धज्जियां उड़ा रहे हैं। श्री जैन ने ऐसे तत्वों के नापाक इरादों को ध्वस्त करने कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील मतदाताओं से की है।