- जगतू माहरा हायर सेकंडरी स्कूल मे चलाया अभियान
जगदलपुर राज्य शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के स्कूली छात्र -छात्राओं और कॉलेजों के युवाओं को नशापान से दूर रखने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जगतू माहरा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर सहायक औषधि नियत्रंक हेमंत श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर ऐसी दवाओं का सेवन नहीं करने की सलाह दी। वहीं औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर ने नशीली दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों तथा बीमारियों के बारे में अवगत कराया तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या को बनाए रखने पर जोर दिया। इस मौके पर शिक्षक -शिक्षिकाओं से भी नशामुक्ति हेतु सतत प्रयास कर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकरी एमएस भारद्वाज, संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।