कुसुमकसा जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने जनपद निधि से 650000 लागत से बनने वाली सीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन कुसुमकसा में किया इस कार्यक्रम में सरपंच शिव राम सिंदरामे डाक्टर नसीम खान मोहन दास मानिक पूरी जी उपस्थित रहे सर्व प्रथम अतिथिओ द्वारा पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया सरपंच शिव राम सिंदरामे ने बताया की ये जो नाली बन रहा है जिसमे बरसात का पानी पूरे खेतो से आता है जबकि या नाली बजार क्षेत्र हलबा समाज के सामाजिक भवन आंगन बाड़ी केंद्र और बस्तियों से होकर जाता है इस नाली निर्माण के लिए हम बहुत प्रयास किए पर हमारी समस्या को हमारे जनपद सदस्य ने भी पूरा किया मैं पूरे ग्राम पंचायत के तरफ से बैंस जी का आभार व्यक्त करता हु मोहल्ले के निवासी मोहन दास मानिकपुरी ने कहा की इस नाली निर्माण की मांग करते करते हम थक चुके थे नाली निर्माण नही होने से गंदगी का आलम बना रहता था साप और बिच्छू का डर बना रहता था वास्तव में ये बात साबित हो गया संजय है तो संभव है|
में भी जनपद सदस्य संजय बैंस का भूरी भूरी प्रांशसा करता हु जो इस समस्या को समझ निदान करने के लिए अपने निधि से राशि स्वीकृत किए डाक्टर नसीम खान जी ने बताया की यहां पर स्कूल आंगन बाड़ी और बजार परिसर है नाली नही होने से पानी इधर उधर बहता रहता है जिससे मच्छर और मख्खिया बीमारियां फैलाती है मोहल्ले वासी परेशान रहते थे पर इस नाली निर्माण से पूरे गांव की बड़ी समस्या का निपटारा हो गया मैं पूरे गांव की तरफ से आभार मानता हु छोटे पद में रहकर बड़ी बड़ी समस्या का निराकरण करने का प्रयास जनपद सदस्य बैंस जी करते है जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की की मेरा सौभाग्य है की मैं शासन की योजना और अपने जनपद निधि की राशि को जन मानस की अपेक्षा के अनुरूप कर पाता हु मै इस समस्या को देखकर मन में भी पीड़ा होती थी छोटे छोटे बच्चे यहां पर विद्या अध्यन के अलावा खेलते भी रहते थे मोहल्ले वासी भी मुझे इस नाली निर्माण की मांग भी किए थे इसलिए इस नाली निर्माण के लिए 650000 रुपए की राशि स्वीकृत किया हु इस कार्यक्रम में प्रेमचंद जैन कीर्तन रावटे बलराम धेनेद धन्नू सिन्हा हरी चुरेंद्र पुनीत कोठारी आत्मा राम चुरेंद्र निशा कोसरिया नेम सिंग सचिव लोकेश सिन्हा सुरेंद्र मंडावी इंडिया बाई कोठारी उपस्थित रहे