भूपेश सरकार ने पंडरीपानी को दी बड़ी सौगात : अनिता पोयाम

0
18
  • स्वामी आत्मानंद के आदर्शो पर चलें विद्यार्थी : योगेश पाणिग्रही

जगदलपुर पंडरीपानी की जनता, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों तथा छात्र छात्राओं के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरीपानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल का दर्जा दिया है। इस स्कूल को सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी की सौगात भी मुख्यमंत्री ने दी है, जिसका लाभ छात्र छात्राएं उठाएं उक्त उदगार जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी में आयोजित एक कार्यक्रम मे कही।

श्रीमती पोयाम ने छात्र छात्राओं से आगे कहा कि हमारी मां पढ़ी लिखी नहीं थी, फिर भी उन्होंने हमें पढ़ाया। उसी का सुफल कि मैं स्वयं, मेरे दोनों भाई बस्तर सांसद दीपक बैज व लोहंडीगुड़ा के जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज आज इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। इसका हमें गर्व है। स्कूल परिवार और आपके माता पिता भी गौरवान्वित हों ऐसा पढ़ाई करते हुए कामयाबी हासिल करें। जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने जनपद पंचायत निधि से 50 हजार रूपए की कीमत का वाटर फिल्टर स्कूल को देने की घोषणा की। शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष योगेश पाणिग्रही ने कहा कि हमें स्वामी आत्मानंद व अन्य महापुरुषों के आदर्श पर चलने की जरुरत है, क्योंकि उन्होंने देशहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। पाणिग्रही ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने और स्कूल व माता पिता, अपने गुरुजनों का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी। पाणिग्रही ने छात्र छात्राओं से कहा कि हम सब एक परिवार हैं और किसी से डरने की जरूरत नहीं है। शाला प्रबंधन समिति चाहती है कि छात्र छात्राओं से हमें भी अच्छी सिख मिले। प्राचार्या शीला सिंह ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में बताया और पिछले सत्र में कक्षा 12 वीं में 93 प्रतिशत और कक्षा 10 वीं मे 83 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने की जानकारी दी। शाला की वरिष्ठ शिक्षिका सुलभा मिश्रा ने अतिथियों, स्कूल परिवार, छात्र छात्राओं का आभार माना। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्रों की पूजा अर्चना कर की गई। पश्चात छात्र छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया। इस दौरान शाहिन शेख, सुलोचना भूआर्य, हेमलता शार्दुल, श्याम माली, रेखा नेगी, रेनी विनोद, आशीष दास, योगिता सिंह, सुषमा खुराना, कमला शर्मा, ममता खरे, लक्ष्मी ठाकुर, माया यदु, डॉ. दंतेश्वरी एस लक्ष्मी, मानता चौहान, पूजा कश्यप, कविता सिंह, नरेंद्र देवांगन मौजूद थे।