कलस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
81
  • शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य के साथ विभिन्न खेलों का आनंद लिया
  • विजय प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया

जगदलपुर नगर निगम एवं बस्तर नगर पंचायत के विभिन्न आयु वर्ग के 800 खिलाड़ियों ने पारंपरिक खेलों में भाग लिया विजेता खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर पर लेंगे भाग विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच है जो आज हमारे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया है आज चारों ओर छत्तीसगढ़ीया स्वाभीमान की लहर चारों ओर दौड़ रही है उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा की ” लहरों से डरकर नौका पर नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ”

 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एक माध्यम है हमारे छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए और यह हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच का परिणाम है जो आज हमारे पारंपरिक खेल संंरक्षीत और संवर्धित हो रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सुनीता सिंह, कमलेश पाठक, अंकित पारख, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला तिवारी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक महासचिव विजय सिंह,एस नीला,मोना , सोनिया,सी एम ओ बस्तर कृष्णा राव, राजस्व अधिकारी मिनाक्षी नाग, जितेन्द्र जोशी, रणधीर सिंह,नलिन शुक्ला, अफजल अलि , प्रदीप राव, जोगेंद्र ठाकुर,हसीन अहमद,सरला रथ,माया सिंह, अविनाश सेते,डेविस वासला समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।