रायपुर – जब से आईपीएल 2020 शुरू हुआ है सट्टे का कारोबार भी फलना फूलना प्रारंभ हो गया है | लॉक डाउन में भी मोबाइल के माध्यम से सट्टे का कारोबार चल रहा था पर लॉक डाउन खुलने के साथ ही बाहर में भी संचालित हो रहे है | आईपीएल में बड़े पैमाने पर सट्टा खेलने की सूचनाएं लगातार मिल रही है और खासकर बड़े मैचों में तो लाख लाख रुपये तक के
दांव लगते है | सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा इसके लिए मुखबिर को लगाया गया और उसी के बताये स्थान तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर जाकर रेड की कार्यवाही कर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुम्बई इंडियन्स मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते संभव जैन, सौरभ तेहलरमानी एवं आशीष पटेल को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 40,500/- रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया |
इसी प्रकार राजेंद्र नगर में भी मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लाख 43 हजार रुपए की नकदी जब्त की है. इसके साथ ही 10 लाख की सट्टा-पट्टी भी बरामद की गई है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महावीर नगर स्थित हैप्पी होम्स कॉलोनी में सट्टा खिलाया जा रहा है. मौके पर एक खाईवाल विशाल दौलतानी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 352/20 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।