- बकावंड एसडीएम ने जांच रिपोर्ट सौंपी कलेक्टर को
–अर्जुन झा–
बकावंड विकासखंड बकावंड के ग्राम छोटे देवड़ा की नारायण राइस मिल में पकड़े गए आंध्रप्रदेश शासन के पीडीएस के चावल को छत्तीसगढ़ शासन के नागरिक आपूर्ति निगम में खपाने की तैयारी थी। इसका खुलासा मामले की जांच में हुआ है। मामले की जांच रिपोर्ट बकावंड एसडीएम ने कलेक्टर को सौंप दी है। अब कार्रवाई का सारा दारोमदार कलेक्टर पर टिका है।
बकावंड के तहसीलदार नीतेश वर्मा, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने बीते दिनों छोटे देवड़ा की नारायण राईस मिल में रात के समय तीन ट्रकों से अनलोड हो रहे 1500 बोरी चावल को जप्त किया था। टीम ने तीनों ट्रकों को भी जप्त कर लिया है। यह चावल आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की एक राइस मिल से यहां पहुंचा था। ट्रक ड्राइवर से बरामद ई वे बिल चावल को ओड़िशा ले जाने के लिए कटा था। खबर है कि जप्त चावल आंध्रप्रदेश शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है। राइस मिलर अपने कोटे के शेष बचे चावल के रूप में इसी चावल को छत्तीसगढ़ शासन के नागरिक आपूर्ति निगम में खपाने की फिराक में था, मगर उसके पहले ही मामले का भंडाफोड़ हो गया। मामले की जांच बकावंड एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की थी।मामले की जांच रिपोर्ट बकावंड एसडीएम श्री तिवारी द्वारा बुधवार को बस्तर कलेक्टर हरिस.एस को सौंप दी गई। अब मामले में कलेक्टर को फैसला लेना है। सुकमा जिले में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अफरा-तफरी का मामला सामने आया था।मामले में कार्रवाई को लेकर तत्कालीन कलेक्टर सुर्खियों में रहे थे। अब देखना है कि नारायण राइस मिल से चावल जप्ती मामले में क्या कार्रवाई की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारायण राईस मिल से तहसीलदार द्वारा लगभग
1500 बोरी चावल जप्त किया गया था। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया था कि उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है, जो विजयवाड़ा की स्वस्तिक राईस मिल से ओड़िशा के लिये निकला था।जप्त किया थी। जप्ती के दौरान राईस मिल संचालक द्वारा चावल मंगाये जाने के सबंध में कोई बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था। नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त राईस मिलर द्वारा अनुबंध के अनुसार अपने कोटे का लगभग 600 मिट्रिक टन चावल जमा नहीं कराया गया है। ऐसी खबर है कि दीगर प्रांतों से राशन की चावल प्लास्टिक बोरियों में मंगाकर जूट की बोरियों में पलटी कर और अपनी मिल का सील लगाकर उस चावल को राईस मिलर द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराने की तैयारी थी।
वर्सन
जांच रिपोर्ट कलेक्टर के सुपुर्द
छोटे देवड़ा की राईस मिल में तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट को कलेक्टर के सुपुर्द किया जा चुका है।
श्री तिवारी,
एसडीएम, बकावंड