शहर की बेटी ओशिन भारद्वाज बनी सेज यूनिवर्सिटी की टॉपर

0
97
  • विवि प्रशासन ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ओशिन को

जगदलपुर शहर की एक और बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में झंडा गाड़ा है। छात्रा ओशिन भारद्वाज ने मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित सेज यूनिवर्सिटी की मास्टर डिग्री परीक्षा में यूनिवर्सिटी लेवल पर टॉपर बनकर छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है।
जिला शिक्षा विभाग बस्तर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत मानसिंह भारद्वाज और श्रीमती दिव्यम भारद्वाज की इकलौती बेटी ओशिन भारद्वाज ने सेज यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड साइकोलॉजी द्वारा आयोजित मास्टर ऑफ आर्ट एंड साइकोलॉजी की परीक्षा में यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सेज विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए ओशिन भारद्वाज को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया है। बीईओ मानसिंह भारद्वाज का परिवार जगदलपुर में निवासरत है। इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों, शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षा विभाग के कर्मियों ने ओशिन को बधाई दी है।