पापमोचिनी एकादशी के पावन अवसर पर भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक में साहू समाज की अधिष्ठात्री कुलदेवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मां कर्मा एवम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर में कर्मा महिला मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ किया गया।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरनलाल साहू ने उपस्थित समस्त सामाजिक सदस्यों को भक्त माता कर्मा की 1006 वीं जयंती के अवसर पर बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी 13 अप्रैल को तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा विशाल भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवम सामूहिक आदर्श विवाह तथा स्व मोतीलाल लाल जी वोरा पूर्व राज्यसभा सांसद के निधि द्वारा स्थानीय साहू सदन में नवनिर्मित अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जिसमे आप सभी का तन मन धन से सहभागिता व कार्यक्रम को सफल बनाने में गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
13 अप्रैल को शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका कु आरू साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में मोहनलाल साहू ,युवराज साहू प्रमुख सलाहकार,गोविंद साहू उपाध्यक्ष, राधेश्याम साहू सचिव, राजेश कुमार साहू संगठन सचिव ,शिवकुमार कलिहारी धनराज साहू, घनाराम साहू, चेतन लाल साहू, राम सिंह साहू ,खुबलाल साहू ,राजकुमार साहू,मनहरण लाल साहू, खिलानंद साहू , श्याम दास साहू, गंगाधर साहू ,रामेश्वर साहू,अंजू साहू,सत्यवती साहू, वीणा साहू, द्रोपती साहू,रेखा साहू ,विमला साहू,मंजू साहू ,भूमिका साहू, दशमत साहू,कल्याणी साहू ,रेवती साहू, कुंती साहू, मना राम साहू ,रमेश्वर कुमार साहू , लोमश साहू, गायत्री साहू,संगीता साहू, कुमारी साहू, सोहागा साहू,एवं पदाधिकारी गण व सामाजिक सदस्य गण उपस्थित थे
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें