ककरेल की हस्तलिखित पुस्तिका पर रही सबकी नजर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुई हस्तलिखित पुस्तिका की प्रदर्शनी, विधायक ने ककरेल की हस्तलिखित पुस्तिका का किया भरपूर सराहना

0
779

बालोद। गांधी जयंती पर जिला स्तरीय हस्त लिखित पुस्तिका प्रदर्शनी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला आमापारा बालोद में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा थी। साथ में जिला शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ, डी एमसी पीसी मरकरले समग्र, शिक्षा राजीव गांधी मिशन बालोद,एपीसी जीएल खुरश्याम, आईएल उइके, सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी बीआरसीसी जिला बालोद,प्राचार्य एल तुली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल बालोद व पांचो विकास खंड के सभी एबीईओ,सभी सीएसी उपस्थित रहे । बालोद,गुंडरदेही,गुरुर, डौंडी और,डौंडी लोहारा के प्रतिभागी कक्षा 1 से 3 री तक और कक्षा 4 थी से 5वी तक बच्चों ने भाग लिया। जिसमे बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों का अवलोकन क्रमशः संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद द्वारा किया गया।

विधायक महोदया ने प्रभारी प्रधान पाठक टुमन लाल सिन्हा जी के मार्गदर्शन में बनाए गए प्राथमिक शाला ककरेल की बनाई हस्त पुस्तिका के बारे में सभी उपस्थित लोगों के बीच वर्णन करते हुए कहा। इस हस्त पुस्तिका में बच्चे ने अपनी पूरी दिनचर्या की बारे में चित्र सहित वर्णन करके हमको बताया है कि हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए । हमें अपने काम के साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों की मदद करनी चाहिए । स्कूल जाना चाहिए, स्कूल में होने वाली सभी गति गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए व वापस घर आकर घर के काम में हाथ बढ़ाते हुए अपना ग्रह कार्य समाप्त कर सही समय में सो जाना चाहिए।

यह रहा परिणाम
प्रथम स्थान कक्षा 1 से 3 री तक शासकीय प्राथमिक शाला चिचबोड, संकुल भेड़िया नवागांव,विकास खंड बालोद रहे।द्वितीय स्थान कक्षा 1 से 3 री में प्राथमिक शाला ककरेल संकुल पथरा टोला,विकास खंड डौंडी रहे। प्रथम स्थान कक्षा 4से 5वी में शासकीय प्राथमिक शाला शास कीय प्राथमिक शाला पुरूर,विकास खण्ड गुरुर, द्वितीय स्थान कक्षा 4 से 5 टास्क में शासकीय प्राथमिक शाला प्राथ डगनिया,संकुल परसदा, विकास खंड गुंडरदेही रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में एस के निर्मल बीआरसीसी बालोद व लाल रघुवीर ठाकुर सीएसी देवारभाट,जितेंद्र गजेंद्र,लोमश साहू का सहयोग रहा। सभी विजेता प्रथम ,द्वितीय स्थान बनाए बच्चो को प्रशस्ति पत्र,प्रमाण पत्र ,शील्ड से अतिथि द्वारा नवाजा गया। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के संदेश का वाचन, लाल बहादुर शाष्त्री के उपदेश को बताया गया। राज्य गीत, सरस्वती वंदना,नाट्य प्रदर्शन,प्रहसन के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रस्तुति करण किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png