जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में *स्वतंत्र अभिव्यक्ति महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
24

शहर के सबसे बड़े शिक्षण संस्था जहां पर 32 महिला शिक्षिकाएं कार्यरत हैं , महिला दिवस के अवसर पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ ही संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती निशा बाजपेई श्रीमती नवनीत कमल श्रीमती शमशाद गोरे एवं निवर्तमान वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शुभ्रा कुंडू ,श्रीमती कृष्ण वर्मा एवं श्रीमती सुशीला व्यास का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इसी क्रम में सभी शिक्षिकाओं का सम्मान कुमकुम लगाकर स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

मंचस्थ व्याख्याता श्रीमती निशा वाजपेई ने अतीत एवं वर्तमान में नारी की स्थिति का जिक्र किया,वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शुभ्रा कुंडु ने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों को स्पष्ट करते हुए जागरूकता की बात कही, मंचस्थ व्याख्याता श्रीमती शमशाद शेख ने सुमधुर गीत गाया, वहीं श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा बहुत ही मर्मस्पर्शी स्मरण सुनाया गया, श्रीमती तृषा विश्वकर्मा,आयुषी त्रिवेदी एंव रत्ना बघेल ने सुमधुर गीत गाकर तालियां बटोरी ,इसी क्रम में श्रीमती फुलेश्वरी डोंगरे,यमुना सेठिया, क्षमा त्रिपाठी,पदमा कश्यप एवं चंचला बघमार द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट वक्तव्य एवं कविता पाठ किया गया। श्रीमती सुजाता भद्रे व्याख्याता अपने विशिष्ट जनजातीय परिधान में आकर्षण की केंद्र रही। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती नवनीत कमल ने स्थानीय प्रतिभाशाली महिलाओं को याद करते हुए उनके कार्य कुशलता एवं प्रतिभा को नमन करते हुए महिलाओं को समर्पित अपनी छंद बद्ध रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन बहुत ही उत्कृष्टता एवं प्रेरक पंक्तियों के साथ साथ श्रीमती दीप्ति ठाकुर एवं श्रीमती ममता झा द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सार बताते हुए श्रीमती सुजाता दास ने आभार व्यक्त किया।