बैलाडीला कबड्डी कप का खिताब कांकेर के नाम, उपविजेता जावंगा की टीम रही आयोजक कलिंगा सोशल वेलफेयर किरंदुल

0
90

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के समाज सेवी संस्था कलिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा आयोजित बैलाडीला कबड्डी कप का फाइनल मुकाबला कांकेर कबड्डी संघ एवं एकलव्य खेल परिसर जावंगा के मध्य खेला गया। बहुत ही रोमांचकारी और संघर्षपूर्ण मैच में कांकेर कबड्डी संघ ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। एवम जावंगा की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को ₹31000 नगद एवं शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई। वही उपविजेता टीम को ₹21000 नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विदित हो कि 1 मार्च से नगर के फुटबॉल ग्राउंड में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमे सेमी फाइनल मैच में कांकेर ने गामावाड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे पुल से एकलव्य खेल परिसर जावंगा ने पालनार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला कांकेर कबड्डी संघ व एकलव्य खेल परिसर जावंगा के मध्य खेला गया। जिसमें कांकेर कबड्डी संघ ने 33 में मुकाबले 43 अंक प्राप्त कर 10 अंको से इस प्रतियोगिता को जीतकर खिताब अपने नाम किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार सोम (अनुविभागीय अधिकारी) वाई. वी. राघवेलु (महाप्रबंधक एएम/एनएस, तेज प्रकाश (सीएसआर हेड एएम/एनएस, जितेंद्र ताम्रकार (थाना प्रभारी किरंदुल) मधुकर सिताप राव (कार्यकारी अध्यक्ष एसकेएमएस) अनिल राजी मोल (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष) के ए पापाचन (वरिष्ठ नागरिक) आजाद सक्सेना (अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), राजेंद्र सक्सेना (अध्यक्ष किरंदुल प्रेस क्लब), डॉ चौधरी परियोजना अस्पताल) गौतम घर, रमेश देशमुख, किशोर जाल, रामकृष्ण बैरागी, अजहर, शेख आजाद, तनु क्षेत्रीय, राजेश आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस पूरे टूर्नामेंट को संपन्न कराने में रेफरी बोर्ड की अहम भूमिका रही। जिसमें नोमेश्वर राव (स्टेट रेफरी) जागेश्वर जुर्री, निर्मल बघेल, उमेश कुंजाम, दुर्गा साहू, मंगल करती, सरोज मांजी, शंकर चौधरी, रमेश निर्मलकर, का विशेष योगदान रहा। कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा ने कहां की हमारी संस्था की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने लिए आप सभी अतिथिगण व नगरवासियों ने जो सहयोग प्रदान किया उसके लिये आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद।