प्रदेश के उद्योग मंत्री ने पंजाब प्रवास के दौरान कपड़े निर्माण की नामी कंपनी के कारखाने का विजिट किया

0
135

जगदलपुर। प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को अपने पंजाब प्रवास के दौरान स्वेटर तथा होजियारी कपड़े निर्माण की नामी कंपनी मोन्ट कारलो कंपनी के कारखाने का विजिट किया। उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित कारखाने में कारिगरों द्वारा स्वेटर और अन्य कपड़ों के निर्माण कार्य को देखा और कंपनी द्वारा देश और विदेश में उच्च क्वालिटी के वस्त्र की मार्केटिंग के विषय में कंपनी के डायरेक्टर और अन्य स्टाफ से विस्तृत जानकारी ली। गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में स्थित मोन्ट कारलो कंपनी स्वेटर तथा अन्य होजियारी वस्त्र निर्माण में नामी ब्रांड है। जहां बने वस्त्र विदेशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है। कंपनी के लोगों ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बताया कि ठंड के मौसम में यहां बने स्वेटर अपनी क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है। निर्माण में लगे कारिगरों के द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्य की उद्योग मंत्री ने प्रशंसा की।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार