दंतेवाडा/छत्तीसगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच कांकेर में एक कॉलेज की छात्रा से हुए दुष्कर्म के मुद्दे पर र कांग्रेस सरकार घिरती नजर आ रही न है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने कहा भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच शर्मसर कर देने वाली घटना सामने आई है भानुप्रतापपुर के रहने वाले NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में इस तरह के कृत्य लगातार सामने आ रहे है। कांग्रेस से जुड़े हुए लोग ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं अब राज्य की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भानुप्रतापपुर की यह घटना जिले व राज्य को शर्मसार कर दिया है जिम्मेदार पद पर बैठे सरकार के लोग अब इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए प्रदेश सरकार को भानुप्रतापपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और आरोपी की खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ओजस्वी जी ने कहा कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना ने साबित कर दिया कि कांग्रेस राज में प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं उन्होंने मंत्री अनिला भेड़िया को आड़े हाथों लेते हुए उन पर तंज कसा कहा कि महिला व बाल विकास का मंत्रालय मिलने के बावजूद महिला मंत्री सकती है।
दुराचार की घटनाओं पर मौन हैं। ओजस्वी जी ने आरोप लगाया कि मंत्री अनिला भेड़िया की डौंडी में स्थित भूमि पर किराए में देकर शराब दुकान चलाया जा रहा है। ओजस्वी जी ने कहा कि इस घिनौनी घटना पर कांग्रेस नेताओं के मुंह से दो शब्द नहीं निकल रहे हैं। सत्ताधारी दल से जुड़े और कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले लोगों के गंदे काम गंभीर चिंता में डाल रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा कैसे होंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं विचलित करने वाली हैं। इस पर भाजपा चुप नहीं रहेगी