अब गांव में ही अपना धान बेच सकेंगे गरावंडकला के किसान

0
49
  • संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से खुला धान खरीदी केंद्र
  • गरावंडकला और आसपास के गांवों के किसानों ने माना आभार


जगदलपुर क्षेत्र के ग्राम गरावंड कला तथा आसपास के गांवों के किसानों को अब अपना धान बेचने के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा और उनके धन एवं समय की भी बचत होगी। किसान अब गरावंड कला में ही अपना धान बेच सकेंगे।जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम गरावंडकला में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए ग्रामीणों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद किसान पुत्र हैं, किसानों के दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं। पहले गरावंडकला के ग्रामीणों को धान बेचने के लिए नगरनार जाना पड़ता था। यह आर्थिक तौर पर नुकसादेह होता था और किसानों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब वे अपनी उपज को अपने गांव में ही बेच सकेंगे। ग्रामीणों ने विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे अपने गांव में ही अपनी उपज को बेच सकेंगे। इसके लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक सचिव रेखचंद जैन का हम आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर श्री जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कमलेश पाठक, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, मंगलसाय बघेल, बुद्वप्रकाश गोयल, नीलकंठ गोयल, महादेव मंकी, रामचंद्र बघेल, रमेश पात्रो, पांडूराम गोयल, फरसुराम बघेल, मीनकेतन, गणेश गोयल, बलराम गोयल, प्रहलाद बघेल, सम्पत कश्यप, सुखसेन बघेल, जलंधर कश्यप, गजेंद्र गोयल समेत अनेक किसान उपस्थित थे।