ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना काँग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता-दीपक बैज
बस्तर साँसद दीपक बैज के द्वारा आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत पारापुर में सड़क उन्नयन कार्य हेतु पटेल पारा से घूमर कोन्टा 1 किमी लागत 10 लाख एवं ग्राम पंचायत अलनार में 6 लाख रुपए की लागत से सायकल स्टैंड निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया।
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गांवों का संपूर्ण विकास चाहती है,इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क,बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,जनपद सदस्य प्रेमबति भारद्वाज,जनपद सदस्य गोम्मती बघेल,भवर मौर्य,पल्लव यादव,करन सेठिया,सूरज कश्यप,प्राचार्य अलनार,सरपंच,सचिव,ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।