- हायर सेकंडरी स्कूल करीतगांव स्कूल की रासयो इकाई ने लगाया कैंप
बकावंड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत कोहंगापाल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आयोजित किया गया है। एनएसएस के स्वयं सेवक गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई भी कर रहे हैं। गांव में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्कूल की 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने ग्राम पंचायत कोहगापाल की गली मोहल्लों, सड़कों, पंचायत, स्कूल व मंदिर परिसर की साफ सफाई में श्रमदान कर योगदान दिया।छात्र छात्राओं ने पर गांव को पॉलिथीन मुक्त और नशा मुक्ति बनाने के लिए भी अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। युवा एनएसएस के माध्यम से सामुदायिक सेवा और राष्ट्र की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं, एनएसएस बैज को गर्व के साथ पहनते हैं और जरूरतमंदों की मदद करने की जिम्मेदारी की भावना रखते हैं।एनएसएस के बैज में 8 बार वाला कोणार्क मंदिर के रथ का पहिया दिन के 24 घंटों को दर्शाता है, जो धारण करने वाले को चौबीसों घंटे राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार रहने की याद दिलाता है। बैज में लाल रंग स्वयंसेवकों में स्फूर्ति ऊर्जा और सेवा भावना को दर्शाता है। नीला रंग ब्रह्मांड को दर्शाता है जिसका एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम अधिकारी
मोहम्मद अकबर खान से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए स्वच्छता, नशामुक्ति और पॉलीथिन मुक्ति की शुरूआत पहले अपने घर से, गली से, मोहल्ले से, अपने कार्यालय से, अपने गांवों से करने की प्रेरणा एनएसएस के युवा लोगों को दे रहे हैं। श्री खान ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे क्लीन इंडिया पालिथीन मुक्त कार्यक्रम के तहत गांव में पालिथीन मुक्त अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी अकबर खान ने कहा कि पालीथिन मुक्त भारत तभी होगा जब हम और आप एकजुट होकर सामूहिक रूप से अभियान चलाएंगे।