खिलाड़ियों को अधपका भोजन देने के मामले में पीटी पर गाज

0
58
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खिलाड़ियों को स्तरहीन और कम भोजन दिए जाने पर कलेक्टर ने व्यायाम शिक्षक को किया निलंबित

जगदलपुर यहां आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने आए खिलाड़ियों को अधपका और कम भोजन परोसे जाने के मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने व्यायाम शिक्षक रविंद्र पटनायक को निलंबित कर दिया है।उल्लेखनीय है कि सात और आठ दिसंबर को जगदलपुर के लालबाग में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसमें संभाग भर से लगभग दो हजार खिलाड़ी और सहायक स्टाफ शामिल हुए थे। खिलाड़ियों को अधपका चावल और सब्जी तथा दाल के नाम पर पानी परोसा गया था। इससे आक्रोशित खिलाड़ियों ने चक्काजाम कर दिया था। मामला काफी तूल पकड़ चुका था। मामले की जांच जिला प्रशासन ने तहसीलदार जगदलपुर से कराई थी। तहसीलदार से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तीतिरगांव के व्यायाम शिक्षक रविंद्र पटनायक (एलबी) को निलंबित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।