दल्लीराजहरा – महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने अपने खाते में 80 लाख रुपये जमा करवाए थे

0
1226

दल्लीराजहरा – संचालनाय रायपुर का अधिकारी पाण्डेय एवं अन्य नाम बताकर महिला बाल विकास परियोजना में 02 पद पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के पद पर शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर 07 आँगनबाड़ी सहकर्मियों हेमिन रजक, तबस्सूम कुरैशी, महेश्वरी सिंहा, दिप्तीलता रामटेके, चंद्रिका निर्मलकर, मालती सावरकर, सरिता मेश्राम से अपने विभिन्न बैंक खातो में नगदी रकम 20,30,000  रूपये जमा करवाकर शासकीय  नौकरी का लालच देकर धोखाधडी किया हैं |

प्रार्थिया उत्तरा सार्वा पति राजकुमार सार्वा निवासी वार्ड क्र. 19 राजहरा द्वारा दिनांक 05.12.2020 को थाना राजहरा में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि उसे एवं हेमिन रजक, तबस्सुम कुरैशी, महेश्वरी सिन्हा, दिप्तीलता रामटेके, चंन्द्रिका निर्मलकर, मालती सावलकर सरिता मेश्राम आदि से मोबाईल नंबर 88897***** के धारक अशोक पांडे उर्फ महेन्द्र तिवारी पिता शेषमणि तिवारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवायजर के पद पर नियुक्ति कराने उपरोक्त सभी पीडिताओं से कुल 22,30,000 रूपये विभिन्न खातों में जमा कराकर नौकरी नहीं लगाये जाने पर अप.क. 522/2020 धारा 420 भादवि कायम करायी थी। प्रकरण के विवेचना के दौरान मोबाईल धारक एवं प्रार्थीगणों द्वारा जिस खाते में रकम जमा की गई थी उस खाते का धारक की पतासाजी करने पर खाता क्रमांक 20083095168 का धारक मोहन नेगी निवासी वार्ड क. 05 नारायणपुर जिल नारायणपुर का होना पाये जाने पर आरोपी को थाना तलब कर पूछताछ किये तो ज्ञात हुआ कि खाता धारक मोहन नेगी पिता पुनाराम नेगी के खाते में कुल 14,44,300 रूपये उपरोक्त प्रार्थियों द्वारा जमा किया गया है। उसके खाते का बैंक स्टेटमेंट के अवलोकन पर उसके खाते में कुल 80,00,000 रूपये विभिन्न खातों से एवं विभिन्न तिथियों में जमा होना पाया गया है साथ ही जमा रकम को आरोपी द्वारा तत्काल अन्य खातों मे ट्रान्सफर कर देना भी पाया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा उक्त रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तत नही किया जा सका है इस कारण आरोपी मोहन नेगी द्वारा अपने अन्य साथी एवं मख्य आरोपी के साथ संपूर्ण घटना को अंजाम देना सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को आज दिनांक 30.07. 2021 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश पारित किया गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी महेन्द्र तिवारी उर्फ अशोक पांडे पिता शेषमणि तिवारी को बलौदा बाजार के अन्य प्ररकणों में गिरफतार होने की सूचना पर उसे थाना राजहरा लाकर न्यायालय में पेश करने हेत न्यायालय से प्राडक्शन वारट जारी करवाया गया है जिस न्यायालय द्वारा नियत तिथि को लाकर न्यायालय पेश किया जाना है। प्रकरण में और भी आरोपी नामित है जिनकी गिरफ्तारी हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png