बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बैठक कर अधिकारियों को पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या तत्काल निदान करने निर्देश दिए

0
175

बालोद :- चिलचिलाती धूप की वजह से बढ़ रही गर्मी में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बैठक कर अधिकारियों को पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निदान करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामों एवं नगरीय निकायों में हैण्डपम्प और बोर चालु हालत में रहे। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में पेयजल समस्या की शिकायतों एवं निराकरण संबंधी पंजी संधारित करने के साथ ही लू और जल जनित संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए मुनादी करा कर जनजागरूकता लाएं। जल जनित रोगों से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां तथा ओआरएस पैकेट का भंडारण के निर्देश दिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

जिला स्तर पर इनको दी गई जिम्मेदारी इस पर जानकरी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पेयजल की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर ली गई है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद में स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी केके लिमजे सहायक अभियंता (मोबाइल नम्बर 9406207430) हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड डौण्डी हेतु प्रभारी नितिन ठाकुर सहायक अभियंता (मोबाइल नम्बर 8878070001), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड बालोद हेतु प्रभारी केके लिमजे सहायक अभियंता (मोबाइल नम्बर 9406207430) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड गुण्डरदेही हेतु प्रभार कुंदन राना सहायक अभियंता (मोबाइल नम्बर 8839095081) है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

विकासखण्ड स्तर पर इन्हें बनाया गया प्रभारी उन्होंने बताया कि बालोद विकासखण्ड प्रभारी योगेश्वरी जोशी (मोबाइल नम्बर 9753032694), गुरूर विकासखण्ड प्रभार चन्द्रहास नागवंशी (मोबाइल नम्बर 9424135918), डौण्डी विकासखण्ड प्रभारी अनुज भुआर्य (मोबाइल नम्बर 9425200867), डौण्डीलोहारा विकासखण्ड प्रभारी तेजराम सिन्हा (मोबाइल नम्बर 8085954233) और गुण्डरदेही विकासखण्ड प्रभारी केके कोल्हे (मोबाइल नम्बर 9893741876) व राजेश हिरकाने (मोबाइल नम्बर 9584066771) है। कार्यपालन अभियंता धनंजय ने बताया कि उपरोक्त प्रभारियों से दर्शाए गए नंबर पर सम्पर्क न होने की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद के कार्यालय फोन नम्बर 07749-223945 पर सम्पर्क किया किया जा सकता है। बिगड़े हैण्डपंपों की शिकायत के लिए जारी किया गया टोल फ्री नम्बर बिगड़े हैण्डपंप की सूचना जनसाधारण द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002330008 पर दी जा सकती है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव, ए.डी.एम. भूपेन्द्र अग्रवाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. धनंजय, जल संसाधन विभाग के अधिकारी सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg