सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा किया गया

0
88

बस्तर विधायक जी के पहुंचने के पश्चात् शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं द्वारा भव्य स्वागत किया गया विधायक जी सभी बच्चों से सायकल वितरण के दौरान रूबरू हुए एवं सभी विद्यार्थियों को एक-एक करके पूछते गए और उनसे कहा की क्या बनना चाहते हो कई छात्राओं ने शिक्षक,डॉक्टर,आईपीएस,कलेक्टर, आर्मी,इंजीनियर, नर्स, समाजसेविका, पुलिस, कांस्टेबल, डीएसपी, छात्राओं की हौसला को विधायक जी ने तारीफ करते हुए कहा की आप सभी की यह कठिन परिश्रम होगी निश्चित तौर पर आप ये मुकाम हाशिल करते हुए उच्च शिक्षा के लिए और अधिक परिश्रम करते हुए आप कलेक्टर शिक्षक डॉक्टर पुलिस इंजीनियर बनकर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र एवं माता-पिता की भी नाम रोशन करेंगे ऐसा मेरा आशा है |

बस्तर विधायक जी ने सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल में 50 एवं कस्तूरबा गांधी बालिका शासकीय हाई स्कूल में 49 सायकल वितरण किया अब नहीं होगी परेशानी स्कूल आने जाने में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही है इसके साथ साथ बच्चों का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है अभी गर्मी के मौसम में भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए अभी छुट्टी का ऐलान कर दिए है हमारे मुख्यमंत्री जी ने सभी लोगों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है |

बस्तर विधायक जी ने कन्या परिसर के हॉस्टल में अवलोकन निरीक्षण करने के दौरान AC को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देकर जल्द कराने की निर्देश दिया वही अधिकारीयों को विशेष पूर्वक ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द काम करने की सलाह दी एवं कुछ कमी पायी जाने पर उचित कार्यवाही करने की बात रखी है |

बस्तर विधायक जी के कार्यक्रम दौरान वहां की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक जी ने संज्ञान में लेते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका शासकीय हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड एवं कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल में साइकिल स्टैंड और कन्या शिक्षा परिसर डोम के लिए 5 लाख रुपए, मिडिल स्कूल एवं RMS स्कूल में बाउंड्रीवॉल, और महिला स्व सहायता समूह को भवन बनाने हेतु 6.50 लाख रूपये और ग्राम पंचायत परचनपाल में 3 बोरिंग खनन करने हेतु घोषणा की है |

जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,सरपंच श्रीमती जयंती नेताम,उप सरपंच योगेंद्र पांडे,सनर्शक सदस्य दिनेश यदु, शोभा मारकंडे,सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल,गोपाल तिवारी, धर्म सिंह गोयल, तयेंन्द्र सिंह ठाकुर, फुल सिंह ठाकुर, शंकर सिंह, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, जीतेन्द्र तिवारी, सुमन दीक्षित सुशील तिवारी, मंगली कश्यप, समीर मिश्रा, पी पांडे, रजनी झा, मीनाक्षी, ए आर मोनहरे, विजय मांझी, मदीना खान प्रिया दुल्हनी रिचा गौरखेड़ेएवं समस्त स्कूल स्टॉफ व छात्रा एवं पालक एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |