(अर्जुन झा)
जगदलपुर । बस्तर के त्रिआयामी विकास सहित तमाम मुद्दों पर संसद में और विभागीय स्तर पर सांसद दीपक बैज के मुखर प्रयासों का सुफल सामने आया है। उनके संघर्ष की बदौलत बस्तर की नियमित रेल सेवा बहाल हो गई तो रायपुर से जगदलपुर तक फोरलेन सड़क भी मंजूर हो गई। इसके बाद बस्तर पर हुई राहत की बौछार पर श्रेय के कई दावेदार सामने आ गए हैं। बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा संसद में लगातार किये जाने वाले प्रयास सबके सामने हैं तो रेल सेवा के लिए उनका मैदानी प्रदर्शन भी किसी से छुपा नहीं है।संसद में भाजपा की ओर से बस्तर के हक में मुखरता नजर नहीं आई। लेकिन अब कहा जा रहा है कि भाजपा ने समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क किया था। यह तो सर्वविदित है कि सांसद दीपक बैज लगातार संसद में बस्तर के मुद्दों को गंभीरता से उठाते रहे हैं। भाजपा का दावा है कि भाजपा के नेता भी केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मांगों को उठाते रहे हैं। अच्छी बात है कि यदि उन्होंने भी प्रयास किया लेकिन सांसद दीपक बैज संसद में बस्तर के प्रतिनिधि हैं और उन्होंने बस्तर की आवाज जितने प्रभावशाली ढंग से रखी है, वह पहले इस तरह कभी ध्वनित नहीं हुई।
भाजपा के छत्तीसगढ़ के सांसद अपनी सरकार होने की वजह से सांसद में वैसी दमदारी नहीं दिखाते, जैसी दीपक बैज दिखाते हैं इसलिए बस्तर को जो राहत मिली अथवा मिल रही है, उसका स्वाभाविक श्रेय बस्तर की जनता अपने सांसद दीपक बैज को दे रही है। केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कुछ मांग पूरी कर दी है। विशाखापट्टनम से जगदलपुर एक्सप्रेस, जो कोरोना काल के बाद से हफ्ते में दो दिन चल रही थी, उसे नियमित करने का आदेश जारी कर दिया गया है और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बस्तर सांसद दीपक बैज से मुलाकात में सड़क निर्माण के मामले में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धमतरी से जगदलपुर तक फोरलेन को मंजूरी दे दी है। गडकरी के इस निर्णय बाद के बाद कांग्रेस में खुशी है और वह सांसद दीपक बैज के प्रयासों को सराह रही है तो भाजपा भी श्रेय की दावेदारी पेश कर रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल जिसमें बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, बिलासपुर सांसद अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, रायपुर सांसद सुनील सोनी, सांसद गुहाराम अजगले, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, पूर्व मंत्री लता उसेण्डी, महेश गागडा़, डाॅ.सुभाऊ कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना,वश्रीनिवासराव मद्दी, बैदूराम कश्यप, कमलचंद भंजदेव, अनिता नेताम, बाबुल नाग, दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे, ने 3 महत्वपूर्ण मांग को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। भाजपा ने जो भी प्रयास किया, वह उसकी जिम्मेदारी है लेकिन दीपक बैज ने जो गंभीरता दिखाई, उसकी अनदेखी कोई नहीं कर सकता।