असहाय विधवा महिला के साथ 50,000 रू के लुट करने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
1143

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

महिला से 50,000रू लुट करने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.01.2021 को दसरी मरकाम पति स्व0 संतोष मरकाम उम्र 38 वर्ष पता कुम्हारपारा नारायणपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कि उसके पति के शहीद होने उपरांत शासन से मिले राशि से स्वयं के मकान निर्माण हेतु दिनांक 06.01.2021 को भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर से नगदी रकम 50.000रू अपने खाते से निकाल कर दसरी बाई मरकाम अपने मां गागरी एवं लड़की मीठी के साथ पैदल गौरव पथ रोड होते हुए अपने मां के घर शांति नगर जा रहे थे । दोपहर करीबन 12. 45 बजे शांति नगर चांवल गोदाम के पास पहुचे थे तभी एक सफेद रंग के स्कुटी में सफेद शर्ट पहने हुए व्यक्ति पीछे से आकर दसरी बाई मरकाम के हाथ मे रखे झोला जिसके अन्दर नगदी रकम 50,000 रू, दसरी बाई मरकाम का आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्टेट बैंक का पास बुक खाता क 36625633234, घर का चाबी, एक पुरानी नीला रंग का इंटेल मोबाईल झोला मे था को लुट कर ले गया ।

इसके बाद दसरी बाई मरकाम के रिपोर्ट पर तत्काल थाना नारायणपुर में अपराध क0 06/2021 धारा 392 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया है। अपराध कायमी पश्चात् प्रार्थियां को ले जाकर शहर के सीसी टीवी फुटेज देखकर पहचान कराया गया। बैंक के सीसी टीवी फुटेज देखकर दसरी बाई द्वारा बैंक मे अपने पीछे खड़े व्यक्ति को देख कर पहचान कर बताने की इसी आदमी ने दसरी बाई के साथ लुट किया है।

तत्काल पुरे थाना स्टाफ को शहर मे संदिग्ध आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना किया गया एवं संदिग्ध आरोपी लक्की उर्फ तनुज बोस पिता स्व० तपन उम्र 19 वर्ष बोस जाति कायस्त बंगाली सा० गढ़बेंगाल नारायणपुर का पता साजी किया गया पुछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त स्कुटी एवं लुट किये गये नगदी रकम 50,000 रू, आधार कार्ड, स्टेट बैंक का पास बुक खाता क 36625633234, घर का चाबी, एक पुरानी नीला रंग का ITEL मोबाईल को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। 

असहाय विधवा महिला के साथ 50,000 रू के लुट करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक टीएस नवरंग, उप निरीक्षक श्रवण कुमार निषाद एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।