भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छग प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के रायपुर आगमन पर भाजपा अजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं केंद्र सरकार के योजनाओं के प्रति आभार व्यक्ति किया

0
280

दल्ली राजहरा :-भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के रायपुर आगमन पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य अनिल खोबरागड़े ने स्वागत करते हुए अपने संगठनात्मक दायित्व के साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित में लाए गए तीन प्रावधानों एवं अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को सीधे उनके खातों में जमा करने एवं प्रतिवर्ष दिए जाने वाले छात्रवृत्ति की राशि 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6000करोड़ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा की इस निर्णय से छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी व्यापक लाभ मिलेगा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल खोबरागड़े नेकेंद्र सरकार द्वारा किसानों मजदूरों एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया ।