शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए युवा समाजसेवी मयंक नत्थानी चला रहे वार्ड में जागरूकता अभियान
जगदलपुर -कोरोना की दूसरी लहर से बस्तर जिले में कोरोना से कई लोग संक्रमित हुए,वर्तमान में कोरोना के मामलों में कमी आई है,वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर आने की आशंका भी जताई है,जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक टीकाकरण के लिये शहर में कई टीकाकरण केंद्र बनाए है जिससे लोग टीकाकरण हेतु आसानी से पहुँच सके।टीकाकरण की प्रकिया को सरल करने के लिए सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी खत्म कर दिया है जिससे बिना किसी दिक्कत के लोग अपना टीकाकरण करवा सके।
सदर वार्ड में टीकाकरण शत प्रतिशत हो सके इस हेतु समाज सेवी मयंक नत्थानी अपने वार्ड व आस पास के क्षेत्र में टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है,टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ साथ वो जिन वार्डवासीयो को टीकाकरण केंद्र तक जाने के लिए साधन नही है मयंक स्वयं उनको साथ लेकर टीकाकरण केंद्र तक आ रहे है।
समाजसेवी मयंक नत्थानी ने कहा कि कोरोना को हराने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है,भारत सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है सभी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए।इसके लिए मयंक नत्थानी लगातार सदर वार्ड व आस पास के क्षेत्र में लोगो को कोरोना के टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे है उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में लगभग 70% लोगो ने अब तक टीकाकरण करवा लिया है वार्ड में शिक्षित व युवाओं के संख्या ज्यादा होने के कारण टीकाकरण का प्रतिशत अन्य वार्डो की अपेक्षा में अधिक है,वार्ड में 100% टीकाकरण के लिए मयंक नत्थानी घर घर जाकर एवम व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से वार्ड में लोगो को जागरूक कर रहे है।