नगर पालिका की उपेक्षा के कारण वार्ड नंबर 12 की जनता मूलभूत सुविधा से वंचित

0
256

वार्ड नं 12 दुर्गावती नगर दल्लीराजहरा के सामुदायिक शौचालय विगत 3 तीन दिन से बंद है लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है पर शासन को लाखों करोड़ों खर्च कर स्वचछता के अवॉर्ड लेने से फुरसत नहीं है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है वार्ड वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ता श्रीमति ललिता विश्वकर्मा द्वारा बताया गया की वार्ड 12 में एक मात्र सामुदायिक शौचालय है वो भी पानी की व्यवस्था ना होने से लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है सामुदायिक शौचालय के लिए एक बोर खनन की व्यवस्था करने की मांग शासन से की है सामुदायिक शौचालय में पेयजल आपूर्ति हेतु नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है जो की 500लीटर टंकी में पानी रहते तक सुविधा उपलब्ध होता है

टंकी खाली होते ही लोग पानी के अभाव में खुले में शौच जाते है जबकि 24घंटे सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए, रविवार को शाम को नल खोलने वाले छुट्टी मानते हैं तो रविवार शाम से शौचालय नही खुलता एवं सोमवार को सुबह 9.30 बजे नल को खोलते है जिससे कि लोग शौचालय का लाभ पानी के अभाव में नही कर पाते है ना ही पीने की पानी की व्यवस्था हो पाती है जबकि टैक्स पूरे माह 30 दिवस का लिया जाता है जबकि महीने में 4,5 रविवार को नल खोलने वाली छुट्टी मनाते रहते है जनता पानी के लिय भटकते रहते है, बोलने पर कहते है शासन से छुट्टी मिलता है, जबकि अन्य वार्डो में रविवार को कोई छुट्टी नही रहता है30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को पेयजल हेतु बोर खराब हो जाने के कारण विगत तीन दिनो से पेयजल, निस्तरी, एवम शौच की समस्या हो गई है नगर पालिका के पास ना ही तीन दिनों मे नए मोटर खरीद पाए नही बोर पंप को सुधरवाने की अतिरिक्त व्यवस्था किया गया है, जनपतिनिधि भी प्रयास नहीं कर पा रही है उनको अपने विकास से मतलब है जनता परेशान है, वही जब से रेल लाइन गुजरा है तब से वार्ड 12 के वार्डवासियों को मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है लोग पटरी पार कर आते जाते है स्कूल वाले बच्चे भी रेलवे ट्रैक पार कर आते है जिससे रेल के आवाजाही से किसी दुर्घटना, अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है, रेलवे पुल से नीचे आते है तो पानी गिरने से कीचड़ के कारण आने जाने में असुविधा होती है, पानी हमेशा बहते रहता है, शासन से 15 वे वित्त आयोग से सी सी रोड का कार्य प्रस्तवित है पर अभी तक स्वीकृति आदेश जारी नही किया गया, जो की आम नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, वार्ड वासियों एवं श्री मति ललिता विश्वकर्मा द्वारा शासन से सामुदायिक शौचालय हेतु पृथक से बोर खनन,की मांग, तथा बिगड़े मोटर को तत्काल सुधार कर या नया मोटर लगाकर पेयजल सुदृढ़ करने की मांग की गई है, एवम नल को सप्ताह में सात दिवस सुबह शाम नल खोलने की मांग किया गया है वही वार्ड 12 के आने जाने के लिए रेलवे ट्रेक के ऊपर पैदल पुल एवम पुल के नीचे आने जाने के लिए सीसी रोड निर्माण, की मांग शासन से किया गया है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि समस्या का निवारण जल्द नही किया गया तो वार्ड वाशियो के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा ।