दल्लीराजहरा दल्लीराजहरा और भोयर टोला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग किए है संजय बैंस ने बताया की हमारे क्षेत्र से जो बारहमासी नाले अभी से सुख गया है जिससे ग्रामीण जनो को निस्तारी की समस्या के साथ जानवरो को पानी पीने की समस्या हो रही है कई किसान नाले में बने कट बांध को बांध कर रख दिए है जिससे जल का बहाव रुक गया है और खम्हार टोला पथराटोला अरमुरकसा कुसुमकसा धुर्वा टोला शिकारीटोला इन गांव में निस्तारि की समस्या अभी से बना हूवा है नहाने धोने जानवरो को पानी पीने की गंभीर समस्या हमारे क्षेत्र में खड़ा हो गया है हम आज अनुभागिय दंडा अधिकारी डौंडी तहसीलदार न्याब तहसीलदार अनुभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग को पत्र लिखकर पानी छोड़ने के लिए मांग किए है अगर शीघ्र पानी नहीं छोड़ने पर जनपद सदस्य संजय बैंस अपने क्षेत्र के लोगो के साथ जल आंदोलन करेंगे आवेदन देने के लिए अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य सरपंच शिवराम सिंदरामे कुसुमकसा सरपंच विमल कोमा पथरा टोला सरपंच सरोज बाई बालेंद्र अरमुरकसा सरपंच माहरा राम खम्हार टोला सरपंच गणेश श्वेता धुर्वाटोला हलधर गोरे उपस्थित रहे |
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार जनपद सदस्य संजय बैंस ने अनुभागीय अधिकारी से मुलाकात कर, बारहमासी नाले...