खेल में भारत विश्व का नम्बर वन देश बनेगा :–विक्रम धुर्वे

0
127
  • मन की बात सुनने विक्रम धुर्वे धोबनी अ पहुंचे

दल्लीराजहरा दिनांक 29/01/2023 दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे डौंडी ब्लाक अंतर्गत शक्ति केंद्र पथराटोला के बूथ क्रमांक 156 धोबनी अ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यकर्म को देखने के लिए बूथ प्रभारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे पहुंचे।विक्रम धुर्वे ने मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को निरंतर देखने व इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। विक्रम धुर्वे ने कहा की मन की बात सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं है बल्की इसको देखने ओर सुनने से हर वर्ग के लोगो को प्रेरणा मिलती है। इस दौरान बूथ अध्यक्ष सीमेश उर्वशा बूथ सचिव टिकेश्वर, ग्राम के जेष्ठ–श्रेष्ठ बसंत, चतुर, हलधर, आत्मा बैसाखु, विजय, देवलाल, अमित मानसिंह, डोमन, नेतराम, चन्नू, महेंद्र, उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home