बालोद – युवती से शादी का झूठा वादा कर चार सालों से दैहिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार | बच्चो एवं महिला सबंधित अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सख्त हुई है | थाना बालोद क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 09/11/2018 से 20/10/21 तक आरोपी खिलेश्वर धनकर पिता मिलाप राम धनकर उम्र 26 साल हॉल देशी शराब भट्ठी गुरूर जिला बालोद के द्वारा पिड़िता को शादी का प्रलोभन देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 142/22 धारा 366, 376(2)(एन) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
प्रकरण के विवेचना क्रम में आरोपी खिलेश्वर धनकर पिता मिलाप राम धनकर उम्र 26 साल हॉल देशी शराब भट्ठी गुरूर जिला बालोद स्थाईपता ग्राम जरवायडीह (मडेली) थाना बिरेझर जिला धमतरी को विशेष जो देशी शराब भट्ठी में काम करता था जो पुलिस की डर टीम थाना बालोद के द्वारा गिरफतार कर थाना लाया गया व अपराध धारा की घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 28.03.2022 को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि धरम भुआर्य, म.प्र.आर. देवकुमारी साहू आरक्षक पुनमचंद खरे, छन्नु बंजारे की सराहनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक :- 142/22 धारा :- 366, 376(2)(एन) भादवि
आरोपी :-
खिलेश्वर धनकर पिता मिलाप राम धनकर उम्र 26 साल हॉल देशी शराब भट्ठी गुरूर जिला बालोद स्थाईपता ग्राम जरवायडीह (मडेली)।