डौंडी – जिले के डौंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों के दल ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में बुधवार की रात लगभग 10 बजे आक्रोशित 13 हाथियों के दल ने 17 साल के छात्र को पटक कर मार डाला। घटना डौंडी विकासखंड के ग्राम लिमऊडीह, खल्लारी पारा की है। फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि हाथी पिछले तीन-चार दिनों से गांव में घुस रहे हैं। हाथियों के दल को देखकर ग्रामीणों द्वारा मशाल जलाकर एवं फटाके फोड़ उन्हें भगाने का प्रयास किया गया लेकिन इससे हाथियों किसी और अन्य गाँव की ओर रुख कर लिया और अब तो ऐसा हो गया हाथियों का दल जहाँ जा रहा है वहां तोड़ फोड़ की घटना घट रही है | हाथियों के इस प्रकार किये जा रहे उत्पात देख ग्रामीण भयभीत हो गए है और तो और छात्र की मौत के बाद लोग डरे सहमे है |
कल रात डौंडी में वार्ड न 12 नयापारा में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया | घरों को तोड़फोड़ करने के पश्चात् पेड़ पौधों को नुकसान पहुँचाया, केले व अन्य पेड़ों को उखाड़ फेंका और तो और घरों के बाहर रखे बर्तनों को नुकसान पहुँचाया | इसी प्रकार अन्य कई घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद जंगलों की ओर निकल गए पता नहीं फिर कब दस्तक दे | वन विभाग द्वारा लोगों को चेतावनी दी जा रही है कभी भी जंगल या खेतों की ओर अकेले न निकले | वन विभाग की इस प्रकार की चुप्पी समझ से परे है क्या जंगली हाथियों द्वारा फिर किसी की जान जाएगी उसके बाद एक्शन लेगी ? पहले तो डौंडी के आसपास गाँवों में हाथियों का आतंक था पर अब तो डौंडी क्षेत्र में आतंक मचा रहे है |