पंचायत सचिव संघ ब्लाक डौंडी प्रान्तीय आव्हान पर करेंगे 26 दिसम्बर से काम बंद – कलम बंद हड़ताल

0
771

डौंडी – प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आव्हान पर अपने मांगो के समर्थन में डौंडी ब्लाक के समस्त सचिव पुरे छत्तीसगढ़ में 26 दिसम्बर 2020 से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जायेगा जिसकी चेतावनी पहले से ही ज्ञापन सौंप कर दी जा चुकी है | ग्राम पंचायत सूचियों की मुख्य मांगे दो वर्ष बाद पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष सुनीता तारम उपाध्यक्ष गिरधारी राम आर्य सचिव कुशल बघेल सह सचिव हीरा भूपेंद्र कोषाध्यक्ष अर्चना जाधव, रामकुमार सोनवानी, शोभित राम हिरवानी, उमेन्द्र सिंह गायकवाड़, लीलादास कुलदीप, यशवंत नेताम कार्यकारिणी सदस्य नेमसिंह अलेंद्र, हरी ठाकुर, चन्द्रिका रावटे, निर्मला साहू, भारती साहू |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

पहले चरण में 16 से 18 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों के निवास पर जाकर ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया | दुसरे चरण में 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन व रैली निकाली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जायेगा | जिसमे समस्त सचिव उपस्थित रहेंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

मांगे पूरी नहीं होने पर 24 दिसम्बर को तीसरे चरण के तहत जनपद मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं 26 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में काम बंद – कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी |