डौंडी – प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आव्हान पर अपने मांगो के समर्थन में डौंडी ब्लाक के समस्त सचिव पुरे छत्तीसगढ़ में 26 दिसम्बर 2020 से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जायेगा जिसकी चेतावनी पहले से ही ज्ञापन सौंप कर दी जा चुकी है | ग्राम पंचायत सूचियों की मुख्य मांगे दो वर्ष बाद पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की है |
डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष सुनीता तारम उपाध्यक्ष गिरधारी राम आर्य सचिव कुशल बघेल सह सचिव हीरा भूपेंद्र कोषाध्यक्ष अर्चना जाधव, रामकुमार सोनवानी, शोभित राम हिरवानी, उमेन्द्र सिंह गायकवाड़, लीलादास कुलदीप, यशवंत नेताम कार्यकारिणी सदस्य नेमसिंह अलेंद्र, हरी ठाकुर, चन्द्रिका रावटे, निर्मला साहू, भारती साहू |
पहले चरण में 16 से 18 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों के निवास पर जाकर ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया | दुसरे चरण में 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन व रैली निकाली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जायेगा | जिसमे समस्त सचिव उपस्थित रहेंगे |
मांगे पूरी नहीं होने पर 24 दिसम्बर को तीसरे चरण के तहत जनपद मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं 26 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में काम बंद – कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी |