राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्दशानुसार युवा ब्रिगेड़ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष रामटेके के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन को जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया ।संगठन के तमाम पदाधिकारी – कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर रक्तदान कर ,हजारों पौधे रोपे गए तथा जरूरतमंदों को वस्त्र,कंबल,दवा,फल,चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई |
हर्ष रामटेके ने बताया कि हिन्द सेना के रक्तदान करने वाले सिपाही की हर बूंद संवेदनशील एवं माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पित की। रामटेके ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की जनहितैषी कार्यप्रणाली एवं विकास कार्यों ने सिर्फ छत्तीसगढ के लोगों का दिल जीत लिया है,बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग उनकी नीतियों व कार्यक्रमों के मुरीद हो गए हैं| यही वजह है कि हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने स्वस्फूर्त होकर बड़ी संख्या में रक्तदान किया एवं समाज में जागृति लाने का संदेश देकर प्रेरीत किया।मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर छत्तीसगढ के लाडले सपूत भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना की।इस दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए तथा
मरीजों को दवा, फल, बिस्किट, जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल,खाद्यान्न सामग्री आदि का वितरण किया, तत्पश्चात् आम नागरिक को शामिल कर मिल जुलकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से संजारी बालोद विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत पाल, जिलाध्यक्ष राजू चौधरी,बालोद नगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार टंडन ,संगठन मंत्री अजय कुमार साहू,महा सचिव विजय हरदेल, जिला सचिव जय प्रकाश ,संगठन मंत्री वेद कुमार ,नितेश, लोकेश वर्मा ,अतुल पटेल ,सुरेंद्र सोरी ,दुखु साहू ,रवि आहूजा ,राजा केलवानी, विक्की गोलानी, अमित केलवानी ,महेंद्र कुर्रे, कपिल दास ,राकेश कौशिक , के साथ हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।