इ एल इनकेसमेंट सभी बीएसपी कर्मियों को मिले – बीएमएस

0
411

आज भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने अर्जित अवकाश नकदीकरण सभी कर्मचारियों को मिले, इस आशय का एक पत्र चेयरमैन सेल को भेजा है

चेयरमैन को लिखे पत्र में जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि दिनांक 24 नवंबर 2020 को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) कारपोरेट ऑफिस से जारी सर्कुलर के अनुसार जिनका अर्जित अवकाश (स्टैंडिंग ऑर्डर एम्पलाई) 170 से अधिक होगा, वही कर्मचारी 170

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

से ऊपर के इ एल का नकदीकरण ले सकता है भिलाई इस्पात संयंत्रऔर उसके बंधक खदानों में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों की संख्या बमुश्किल 5 से 10 परसेंट के बीच है, जिससे कि 90 परसेंट से अधिक संयंत्र कर्मचारी अर्जित अवकाश नकदीकरण की सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

पत्र में लिखा गया है कि कोरोना जैसे महामारी में भी भारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राजहरा खदान के कर्मचारियों ने अधिकतम उत्पादन कर सेल को मैक्सिमम प्रॉफिट कमा कर दे रहे हैं कर्मचारीगण संयंत्र और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए अधिक उत्पादन का रिकॉर्ड बना लगातार अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं परंतु जिस प्रकार सेल कारपोरेट के उच्चाधिकारियों का सोच कर्मचारियों के प्रति दिखता है कर्मचारियों के धैर्य की सीमा समाप्त होते जा रही है और इसके ऊपर इस प्रकार अर्जित अवकाश नकदीकरण का सर्कुलर जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक बीएसपी कर्मचारी अवकाश नकदीकरण के क्राइटेरिया में नहीं आ रहे है, जिससे कर्मियों में सेल प्रबंधन के प्रति भारी आक्रोश का माहौल व्याप्त है, अगर आईआर खराब होता है तो उसके लिए कारपोरेट ऑफिस जिम्मेदार होगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

पत्र में सेल चेयरमैन से आग्रह किया गया है कि तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अर्जित अवकाश नकदीकरण सभी कर्मचारियों के लिए तत्काल शुरू किया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए की सभी कर्मचारियों को अर्जित अवकाश नकदीकरण का लाभ मिल सके, इसमें पूर्व में जो अर्जित अवकाश नकदीकरण की व्यवस्था थी इस पत्र में उसका भी उल्लेख करते हुए बताया गया है कि पहले अर्जित अवकाश का 50% या अधिकतम 30 इ एल का नकदीकरण प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में मिलता था, अतः कर्मचारी हित में शीघ्र निर्णय ले, नकदीकरण हेतु इ एल की सीमा समाप्त कर, सभी कर्मियों को इ एल नकदीकरण की सुविधा दी जाए, इस हेतु तत्काल सर्कुलर जारी करने का आग्रह किया गया है.।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png