खेल एक व्यक्ति को अच्छी भावना प्रदान करता है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता हैं – लखेश्वर बघेल

0
55

ग्राम पंचायत डिमरापाल में विगत 15 दिनों से क्रिकेट टूर्नामेंट स्व. खतुराम गेल के स्मृति में खेल आयोजन रखा था जिसका आज़ समापन कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।आज़ फाइनल मैच कौड़ावंड वर्सेज चुआचोंड के मध्य खेला गया जिसमें मैन ऑफ़ द सीरीज प्रदीप बघेल रहे जिन्होंने अच्छी खेलकर अच्छी प्रमाण देते हुए शानदार शतकीय पारी खेली वहीं मैन ऑफ़ द मैच मोहन रहे इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडी उभरते हुए आ रहे हैं ऐसे खिलाड़ियों प्रदर्शन देखकर बहुत ही सुखद महसूस हुआ ।

बस्तर विधायक ने कहा की खिलाड़ियों से कहा कि, खेल में हार से दुख और जीत में आनंद तो आता है, लेकिन खेल मैदान में सीखी गई खेल भावना जीवन में हमें आगे ले जाती है. साथ ही नए परिचय का दायरा बढ़ता है और अलग-अलग क्षेत्र के साथियों से मिलकर नई चीजें हम सीखते हैं खेल भावना असफलता से निराश न होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है । बघेल ने कहा की हमने प्रदेश में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन किया 70 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने भी न केवल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, अपितु विजय भी हासिल की मोबाइल के दौर में लोग हमारे परंपरागत खेलों को भूलते जा रहे थे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से लोगों में नई स्फूर्ति का संचार हुआ है हमने तो केवल 14 खेलों का आयोजन किया आपने तो 38 खेलों का आयोजन किया ।जिसमें मौजूद रहे जिला पंचायत श्री धनुर्जय कश्यप एवं जनपद पंचायत श्रीमती शोभामनी दास,सरपंच श्रीमती रैमती कश्यप,जैबेल सरपंच भोले कश्यप, विजय दास,अमजद खान राकेश मिश्रा, नन्दलाल पटेल, टीलू, फुलसाय कश्यप, रामेश्वर कश्यप, डोमू कश्यप, लुदु बेसरा, कोटवार श्री हरमन कश्यप, लालमन कश्यप, श्रीराम कश्यप,प्रदीप बघेल,कपूर पटेल, अशोक कश्यप,नीलू, जयलाल बघेल, जोगेश्वर, दुर्जन पटेल पवन पटेल, भूपेंद्र पटेल, दुसा पटेल, हरेश बघेल, समस्त युवा क्रिकेट क्लब के सदस्य एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।