छत्तीसगढ़ बंगाली समाज प्रदेश प्रबंधन कमेटी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस 125 जन्म शताब्दी महोत्सव जगदलपुर नगर के शहीद पार्क के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति पर माला अर्पित कर जन्म शताब्दी मनाया गया समाज की ओर से मांग किया गया है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा नेताजी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में राष्ट्रीय अवकाश / राज्य स्तरीय अवकाश घोषित किया जाए।छत्तीसगढ़ बंगाली समाज प्रबंधन कमेटी की ओर से जगदलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 23 जनवरी 2022 जन्म शताब्दी महोत्सव जगदलपुर नगर के शहीद पार्क के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल, प्रदेश महासचिव नारायण दास ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष नवजीत हालदार ,नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश शाह कुमारपारा जगदलपुर , कांग्रेसी वरिष्ठ नेत्री अनीमा अधिकारी , धरमपुरा से शेखर गोलदार, कुमारपारा से शंकर राय और भी समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म शताब्दी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल के द्वारा मांग किया गया है, कि नेता जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अवकाश घोषित करने की मांग पत्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत सरकार नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी भारत सरकार नई दिल्ली । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को मांग पत्र द्वारा उचित माध्यम का कार्यालय कलेक्टर, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम ,कार्यालय तहसीलदार के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।