प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस मनाया

0
51

कोरर –शासकीय हाई स्कूल कोकानपुर में 20 अगस्त को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस मनाया गया,इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राघवेंद्र राजपूत, एवं पालक शिक्षक समिति अध्यक्ष अनिता जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
पालकों को सर्वप्रथम कक्षा नवमी व दसवीं का मासिक परीक्षा परिणाम से अवगत कराया गया। संस्था के प्राचार्य चन्द्र शेखर महलवार ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला, व जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के निर्देशानुसार आंकलन के पश्चात कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय की ली जा रही है। भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस 20 अगस्त सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
हेमन्त ध्रुव ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था क्यो लागू किया गया। राजीव गांधी पंचायती राज व्यवस्था, संचार क्रांति के जनक थे उनकी दूरदृष्टिता से भारत देश लगातार तरक़्क़ी की राह पर अग्रसर था। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया और संस्था के छात्रों को खूब मन लगा कर अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया ।
राघवेंद्र राजपूत ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम संचालन करने की तारीफ की।
शाला नायक छमेन्द्र जैन ने मंच संचालन किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के जयश्री कावड़े, अनामिका साहू, हलाली कुदराम, डोगेन्द्र सिंह कश्यप तथा सभी छत्र छात्राओं का सहयोग रहा।