जगदलपुर। एकीकृत बाल विकास विभाग की हर योजनाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दारोमदार पर फलीभूत होती है किंतु यदि सूपरवाईजर की मेहरबानियां हो तो आंगनवाड़ी केन्द्रों में तालाबंदी हो जाती है और पूरक पोषण आहार के घपले बाजी शुरू हो जाती है। इसीलिए अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान वाली उक्तियां बोरपदर के राऊतपारा आंगनबाड़ी में ठीक बैठ रही है।
बकावंड ब्लाक के बोरपदर के राऊतपारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललीता ठाकुर की लापरवाही के कारण बच्चों को पोषण आहार नहीं मिल रहा है और इन सबके बीच पर्यवेक्षिका महंती द्वारा नियमित भ्रमण केंद्रों का दौरा नहीं करने के कारण लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मेहरबानी हो रही है। दूसरी तरफ जब आंगनबाड़ी केंद्र राउतपारा नहीं खुल रहा है तो फिर किसके इशारे पर पोषणयुक्त आहार खपत की जानकारी कार्यालय पहुंच रही है।इस मामले में उच्च स्तरीय जांच किया जाये जिससे बच्चों के निवाला निगलने वाले अजगरों पर लगाम लगे।