बीसीए के समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल एनएमडीसी सीएमडी से मिलने पहुंचा हैदराबाद

0
57

ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर सीएमडी को सौपा ज्ञापन

किरंदुल – लौह नगरी के स्थानीय ठेकेदारों के हितों के लिए गठित बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर एनएमडीसी के सीएमडी से उनके कार्यालय हैदराबाद में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कांट्रैक्टर्स के हित में उनके ज्वलंत समस्याओं पर सीएमडी से गहन चर्चा की गई। तत्पश्चात उनके द्वारा सीएमडी को ज्ञापन सौंपा गया। तथा सीएमडी द्वारा निकट भविष्य में जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस विषय में यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह एव सचिव विप्लव मल्लिक ने बताया कि कांट्रैक्टर्स की समस्याओं को लेकर हम एनएमडीसी के मुख्यलय हैदराबाद में एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित कुमार देव, निर्देशक उत्पादन डॉ मोहंती, अधिशासी निदेशक विधि एव कार्मिक प्रवीण कुमार से मुलाकात कर हमने कांट्रैक्टर्स की सभी परेशानियों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एनएमडीसी के हर महत्व पूर्ण कार्य में कांट्रैक्टर्स की अहम भूमिका होती है। हर सामाजिक कार्य से लेकर सोशल वेलफेयर के कार्यों में कांट्रैक्टर्स की एक अलग भूमिका सदैव रही है। हम भी एनएमडीसी परिवार के सदस्य हैं। आज एनएमडीसी नए से नए कीर्तिमान गढ़ रही है। परंतु स्थानीय कांट्रैक्टर्स की आज भी कई समस्याएं है जिन्हें परियोजना द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा है। जिसमे सबसे बड़ी परेशानी लेवर सप्लाई के प्रॉफिट, ओपन टेंडर में आ रही परेशानियों, इन गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया। सभी अधिकारियों ने हमारी समस्याओं को ध्यान से सुना और जल्द निराकरण का भरोसा दिया। इस मुलाकात में यूनियन यूनियन अध्यक्ष अतुल सिंह, सचिव बिप्लव मल्लिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, कोषाध्यक्ष एम बाबू राव, वरिष्ठ कांट्रैक्टर्स संजय सोनी उपस्थित थे।