न जीत पर घमंड करें, ना ही हार से निराश हों: रेखचंद जैन

0
85
  • ककनार में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव जैन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य
  • विधायक निधि से होली मेला गुड़ी में 2 लाख 26 हजार रुपए से शेड निर्माण का किया गया भूमिपूजन

जगदलपुर. विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य ग्राम पंचायत ककनार में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने होली मेला ग्राउंड की गुड़ी में विधायक निधि से 2.26 लाख से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.


इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो ग्रामीण खेल ओलंपिक का आयोजन कर रहा है. जिसमें ग्रामीण युवक युवतियों समेत बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए श्री जैन ने कहा कि जीत और हार हमारे जीवन के अनिवार्य अंग हैं.कभी भी जीत का घमंड नहीं करना चाहिए और ना ही हार पर निराश होना चाहिए. हार – जीत नहीं, बल्कि खेलना महत्वपूर्ण होता है. होली मेला ग्राउंड गुड़ी में शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी पंचायत की यह बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है. ककनार में ऐतिहासिक होली मेला लगता है, पर यह गुड़ी उपेक्षित थी. मैंने पिछले वर्ष के होली मेला में घोषणा की थी कि इस गुड़ी का निर्माण करवाऊंगा और आज इसका भूमि पूजन हो गया है. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि भाजपा शासन में ककनार का यह ऐतिहासिक होली मेला व गुड़ी स्थल उपेक्षित रहा. विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से आज आप लोगों की यह मांग पूरी है. श्री जैन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूपक्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं. यह सराहनीय है. इस अवसर पर जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, सरपंच जानकी नाग, उप सरपंच इंदर कश्यप, हीरामणि कश्यप, पदयनी कोर्राम, सहदेव बघेल, बुधराम कश्यप, सुशील त्रिपाठी, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, लोकेश सेठिया, विनोद सेठिया, विकास कश्यप, रामचरण बघेल युवा मितान क्लब अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे