मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रीति नीति व सांसद दीपक बैज के कार्य शैली से प्रभावित होकर 200 से अधिक ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश..

0
101

बस्तर सांसद दीपक बैज ने विकासखंड दरभा में ग्राम पंचायत कटेनार के टेमरूभाटा में नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के रीति नीति व बस्तर सांसद दीपक बैज के कार्यशैली से प्रभावित होकर वहां के 200 ग्रामीणों ने कांग्रेस का दामन थामा..

जिनको सांसद दीपक बैज ने विधिवत कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया इस दौरान बस्तर सांसद ने कहा कि निश्चित ही आप लोगों के कांग्रेस में प्रवेश से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी हम और आप आने वाले दोनों चुनाव में साथ मिलकर पार्टी हित मे काम करेंगे। ज्ञात हो कि इस से पूर्व भी ग्राम पंचायत ढोढरेपाल,ग्राम पंचायत अलावा,ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के 100 से अधिक ग्रामीणों ने सांसद दीपक बैज के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,जनपद सदस्य केलाउर मुन्ना कश्यप,शिवराम मंडावी, घासी,राजू सोढ़ी,सरपंच कटेनार कमलू,ज्ञानेंद्र चौहान,सोनरू एवँ प्रवेश करने वाले ग्रामीण मंगलू कश्यप,सुक्को कश्यप,बोंजा कश्यप,सोमडू कोर्राम, हिरमा कश्यप,सुखराम कश्यप,संतु कश्यप, लकमा कोर्राम,मद्दा कश्यप,सूक्को कश्यप,मीतू कश्यप,आयतु कोर्राम,तुलु कश्यप,बुधराम कोर्राम,हिड़मा कोर्राम,भीमा कोर्राम,कोसा मंडावी एवम अन्य कई ग्रामीणजनो ने कांग्रेस में विधिवत प्रवेश लिया..

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg