68 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन, समृद्धि के लिए बचत आवश्यक- शिवानंद चौधरी

0
174

बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा राष्ट्रीय सहकारी संघ मर्यादित नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा प्राप्त कार्यक्रम अनुसार एवं वेदांत दीक्षित अध्यक्ष बस्तर जिला सहकारी संघ के मार्गदर्शन अनुसार 68 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतिम दिवस “ सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के सभागृह में एल. एल बृंझ संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं बस्तर संभाग के मुख्य आतिथ्य एवं विनोद कुमार बुनकर उप पंजीयक,सहकारी संस्थाएं, जगदलपुर की अध्यक्षता तथा शिवानंद चौधरी,सेवानिवृत्त प्राचार्य पी.जी. कॉलेज जगदलपुर, शिव नारायण पाण्डेय पूर्व सदस्य पी. एस. सी. छत्तीसगढ़ एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर,नरसिंह राव उपाध्यक्ष बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर तथा मनोहर दत्त तिवारी मानसेवी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के विशेष आतिथ्य में संपन्न किया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

मुख्य आतिथि की आसंदी में बोलते हुए एल.एल.बृंझ ने वित्तीय समावेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारिता शोषण से मुक्ति का आधार है। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण किसानों एकीकृत वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के चुनौतीपूर्ण कार्य को करने के लिए सहकारी समितियां निश्चित रूप से अधिक उपयुक्त है। विशेष अतिथि शिवानंद चौधरी ने अपने उद्बोधन मैं बचत को समृद्धि का आधार बताते हुए कम आय वाले व्यक्तियों से छोटी छोटी बचतों को आमंत्रित कर वित्तीय समावेश करने का सुझाव दिया। विशेष अतिथि शिव नारायण पाण्डेय जी ने कहा कि वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलीकरण के इस युग में सहकारिता को पंक्चुअल होकर काम करना होगा इससे कम आय वाले गरीब परिवार को भी वित्तीय समावेश प्राप्त होगा। विशेष अतिथि नरसिंह राव ने वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलीकरण के संबंध में सरल भाषा में अनेक उदाहरणों के साथ समझाने का प्रयास किया।विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती संध्या प्रसाद सहायक प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज ,जगदलपुर तथा आसिफ खान टेक्निकल ऑफीसर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर ने सारगर्भित व्याख्यान दिया तथा मनोहर दत्त तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान बस्तर जिला सहकारी संघ के प्रबंधक सी के द्विवेदी द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमून गुप्ता जी द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के जिला सहकारी प्रशिक्षक विवेक पांडे द्वारा किया गया तथा आभार एस .ए . रज़ा मुख्य पर्यवेक्षक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर द्वारा माना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ संघ के संजय यादव व भालचंद मंडन का सहयोग रहा