कलेक्टर जिला बस्तर रजत बंसल के मार्ग दर्शन समाज कल्याण विभाग के द्वारा मे बस्तर ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के दिव्यांग बच्चे अपने बालकों के साथ उपस्थित होकर नए दिव्यांग छात्र छात्राओं ने प्रमाण पत्र एवं यूटीआईप् कार्ड के लिए पंजीयन करवाया। जनपद उपाध्यक्ष मोहन मौर्य, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सालिनी सेमसन की उपस्थ्ति में शिविर का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि नए शिविर में उन दिव्यांग छात्र छात्राओं का पंजीयन प्राथमिकता के साथ किया गया जिन्होंने अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवाए हैं ।
समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेश त्यागी ने जानकारी में बताया कि विकासखंड स्तरीय शिविर में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया। शिविर में मुख्य रूप से कटे अंगों की सर्जरी से सम्बंधित लोगो मे भी पंजीयन करवाया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कलयाण वैशाली मरढ़वार,जनपद सीईओ जयभान सिंह राठौर, बीईओ मोतीराम कश्यप, समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेश त्यागी,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अंकित पारख, दिनेश साहू,नारायम साहू,गिरधारी विश्वकर्मा, सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।