दल्लीराजहरा – गत रात्रि तेज रफ़्तार ट्रक का कहर बरपने से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा | तेज रफ़्तार वाहनों को लेकर लगातार दुर्घटना हो रही है | पुराना बाजार नयनतारा जनरल स्टोर के सामने लक्ष्मीनारायण जो कि पुराना बाजार चौक के पास ठेला लगाकर अंडा एवं आमलेट का व्यवसाय करता था | मृतक के द्वारा ही परिवार का पालन पोषण किया जाता था | मृतक के चले जाने से उसके परिवार के सामने जीवन निर्वहन की समस्या खड़ी हो गई है | ट्रक ड्राईवर तो 14 चक्का ट्रक को तेज रफ़्तार से वार्ड क्र 14 की ओर लेकर भाग गया |
लेकिन अब मृतक के परिवार का क्या होगा ? इसी बात को लेकर भड़की जनआक्रोश द्वारा चक्का जाम किया जा रहा था और मृतक के परिवार को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग की जा रही थी स्थिति को देखते हुए माइंस संगठन ने गुरुवार तक का समय माँगा है उक्त विषय पर समाधान हेतु एवं मृत्यु के पश्चात् शासन की ओर से जो राशि मिलती है उसमे से
तहसीलदार द्वारा 5000 हजार रुपये दिया गया एवं बाकि की राशि कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् दिया जायेगा और व्यापारी वर्ग द्वारा जब तक परिवार के भरण पोषण के लिए कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक 6000 रुपये परिवार के भरण पोषण के लिए दिया जायेगा | इसी आधार पर चक्का जाम को हटाया गया है |