स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान : रक्तदान शिविर में रक्तदताओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा:

0
658

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

जिला मुख्यालय नारायणपुर जिला अस्पताल में एक दिवसीय ब्लड डोनेशन 29 जनवरी 2021 (समय सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे) को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैंप) का आयोजन किया गया जिसमें सभी नगर वासियों से अनुरोध किया गया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक रक्तदान करें जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके एवं हमारे ब्लड बैंक नारायणपुर में ब्लड की कमी को दूर किया जा सके।इस ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शिविर में सर्व प्रथम रामकीर्तन मरकाम वरिष्ट संरक्षक करुणा फाउंडेशन द्वारा ए पोसेटिव रक्तदान किया, सूरज सरकार(लेखाशाखा) से अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए बी+ रक्तदान किया।राजेन्दर सिंग,चिनेश्वर, विनोद नाग, एवं रुखसार ने अपना प्रथम रक्तदान कर महिलायों को रक्तदान करने का प्रेरणादायक मिसाल दिया,रक्तदाताओं ने अपने दिन को विशेष बनाने के लिए स्मृति हो या स्वास्थ लाभ या कुछ खास उद्देश्य के साथ इस शिविर में विशेष योगदान देते हुए सेवा भाव से अपना रक्त दान किया ताकि किसी जरूरमंद को समय पर रक्त मिल जाए और मरीज नया जीवन यापन कर सके।

जिला अस्पताल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को डॉ.एम.के.सूर्यवंसी (सिविल सर्जन) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ.सुधांशु गुप्ता (पैथोलोजिस्ट) ने जानकारी देते हुए बताया की शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिय विशेष रूप से अवकाश की सुविधा है, जो भी अधिकारी कर्मचारी रक्तदान करने के इक्छुक हैं उन्हें एक दिन आराम करने के लिय विशेष रूप से अवकाश की सुविधा दी गयी है उन्हें प्रमाणपत्र एवं अवकाश आवेदन के साथ संलग्न कर अपने विभाग में देकर रक्तदान करने से उनका एक दिवसीय वेतन नही रुकेगा यदि नियमतः आवेदन के साथ रक्तदान में सहयोक देते है । रक्तदान शिविर में किरण मंडल(लेब टेक्नीशियन) लेब स्टाफ एवं करुणा फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही व रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।